scorecardresearch

Rajasthan: पाली में एक कलाकार ने पीपल के पत्तों पर उकेरी हनुमान की तस्वीर, देखिए

राजस्थान के पाली में एक कलाकार ने पीपल के पत्तों पर हनुमान की तस्वीर उकेरी है. एक तस्वीर में राम भक्त हनुमान अपना सीना चीर कर दिखाते नजर आ रहे हैं, जबिक दूसरी तस्वीर में भगवान राम और उनके सेवक को एक साथ दिखाया गया है. बजरंगबली के जयकारों से गांव से लेकर शहर की गलियां गूंज रही हैं. बजरंगबली की उपासना और आराधना में लोग जुटे हुए हैं.

In Pali, Rajasthan, an artist has carved a picture of Hanuman on Peepal leaves. Watch The Video To Know More.