scorecardresearch

Rajasthan Kaila Devi Temple: राजस्थान के कैला देवी मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, दर्शन के लिए दूर-दूर से पहुंचे श्रद्धालु

राजस्थान के करौली जिले में स्थापित है कैला माता मंदिर. ये मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, जहां दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं. कैला माता के दरबार में 11 दिनों तक अंगराग सेवा का कार्यक्रम हुआ. मतलब इस दौरान भक्तों के लिए मंदिर बंद रहा और एक दिन पहले रविवार को अष्टमी के अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई. इस मौके पर माता के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंचे.

Kaila Mata Temple is established in Karauli district of Rajasthan. This temple is the center of faith of devotees, where devotees reach from far and wide. In the court of Kaila Mata, there was a program of beauty service for 11 days.