रक्षाबंधन का त्यौहार नजदीक है और देश भर के बाजारों में राखियों की रौनक बढ़ गई है। दिल्ली के चांदनी चौक स्थित किनारी बाजार में राखियों की शानदार वैरायटी उपलब्ध है। बच्चों के लिए कार्टून राखियों से लेकर भाइयों के लिए जोड़ीदार राखियां और भाभियों के लिए विशेष राखियां बाजार में हैं। दिल्ली में कुंदन की राखियों की जबरदस्त मांग है, जो जयपुर से आती हैं और अपनी बारीक डिजाइन के लिए जानी जाती हैं।