आज श्रावण पूर्णिमा के पावन अवसर पर देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. यह पर्व भाई-बहन के स्नेह और अटूट प्रेम का प्रतीक है, जिसमें बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी मंगल कामना करती हैं. इस वर्ष रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं है, जिससे आयुष्मान, सौभाग्य और सर्वार्थ सिद्धि जैसे कई शुभ योगों का महामिलन हो रहा है, जो इस पर्व को और भी विशिष्ट बनाता है. राखी की थाली में दीपक, रोली, अक्षत, पुष्प और मिष्ठान्न का गहरा प्रतीकात्मक महत्व होता है.