इस साल रक्षा बंधन का त्योहार 9 अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा. यह पर्व भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है. इस बार रक्षा बंधन पर लगभग 100 साल बाद कई शुभ योग बन रहे हैं. इनमें गजलक्ष्मी योग, गजकेसरी योग, सौभाग्य योग, सोवन योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, श्रावण नक्षत्र का योग और शनिवार के दिन का योग शामिल हैं. खास बात यह है कि इस बार रक्षा बंधन पर भद्रा और पंचक का साया नहीं है. शनि की वक्री चाल का भी इस दिन कोई असर नहीं होगा. यह सभी शुभ संयोग इस त्योहार को और भी खास बना रहे हैं. जैसा कि कहा जा रहा है, "100 साल बाद महा शुभ रक्षा बंधन कहा जा रहा है." बहनें अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करेंगी और भाई उन्हें आजीवन रक्षा का वचन देंगे. यह दिन भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाएगा.