scorecardresearch

Rakshabandhan: देश भर से आई अनोखी तस्वीरें सामने, कहीं पेड़ को बांधी राखी तो कहीं देश के जवानों को

भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन पूरे देश में पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस दौरान बहनें अपने भाइयों के हाथों पर राखी बांधकर रक्षा का संकल्प ले रही हैं. देश की रक्षा के लिए सरहद पर तैनात जवानों को भी देशभर से राखियां भेजी गई हैं. जम्मू में इंटरनेशनल बॉर्डर पर स्कूली लड़कियों ने बीएसएफ जवानों को राखी बांधी. इस मौके पर 'ऑपरेशन सिंदूर' भी चर्चा में रहा. दिल्ली में एक मुख्यमंत्री ने नगर निगम के सफाईकर्मियों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया और उन्हें राखी बांधी.