रक्षाबंधन का त्यौहार नजदीक आने के साथ ही देश के सरहदों की रक्षा करने वाले सैनिकों के लिए राखी बनाने और भेजने का काम तेज हो गया है। मध्य प्रदेश के आगर मालवा और महाराष्ट्र के नागपुर से बड़ी संख्या में छात्राएं और स्कूली बच्चे राखी तैयार कर रहे हैं। आगर मालवा की छात्राएं इको-फ्रेंडली राखियां बना रही हैं, जिन्हें जम्मू कश्मीर में तैनात सैनिकों को डाक के जरिए भेजा जाएगा।