scorecardresearch

Ayodhya: 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, रामानंदीय पद्धति से होगी पूजा-अर्चना

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामानंदीय परंपरा के अनुसार मंदिर में पूजा पाठ होगा. मुख्य पुजारी, सहायक पुजारी और सेवादारों के लिए रामानंदीय पूजा पद्धति से रामलला की पूजा आराधना का विधान होगा. इसमें इन सभी के वस्त्र पहनने के तरीके समेत पूजा की कई चीजे निर्धारित होंगी.

After the consecration of Ramlala in Ayodhya, puja will be held in the temple as per Ramanandiya tradition. There will be a provision for the chief priest, assistant priest and servants to worship Ramlala in the Ramanandiya worship method.