भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है. 22 जनवरी 2024 को होने वाले श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी चल रही है. राम मंदिर के लिए ध्वज स्तंभ तैयार किए जा रहे हैं. ध्वज स्तंभ को बनाने का जिम्मा अहमदाबाद की श्री अंबिका इंजीनियरिंग वर्क्स को सौंपा गया है. राम मंदिर के शिखर पर 44 फीट लंबाई वाले नागर शैली में बन रहे ध्वज स्तंभ को लगाया जाएगा. जिसका वजन 5500 किलोग्राम है. इस ध्वज स्तंभ के अलावा मंदिर परिसर में 6 और ध्वज दंड भी स्थापित किए जाएंगे. उनका भी निर्माण अहमदाबाद में ही हो रहा है. आप भी इन ध्वज स्तंभों का यहां दीदार कीजिए.
Flag poles are being prepared for Ram temple. The responsibility of making the flag pole has been entrusted to Shree Ambika Engineering Works of Ahmedabad. A 44 feet long flag pillar being built in Nagar style will be installed on the peak of Ram temple. Whose weight is 5500 kg.