जैसे-जैसे अयोध्या में 22 जनवरी की तारीख नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे यूपी सरकार नई तैयारियों और व्यवस्थाओं के साथ सामने आ रही है. अब यूपी की योगी सरकार ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पहले एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. जिसके मुताबिक प्रदेश के सभी जिलों के प्रतिष्ठित मंदिरों के आंगन में 14 जनवरी से 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा से पहले माहौल राममय किया जाएगा. इसके तहत इन मंदिरों में हनुमान चालीसा और रामचरितमानस पाठ होगा. इसके लिए पर्यटन विभाग धन की व्यवस्था करेगा.
Preparations in full swing to welcome Ramlala, Ramcharitmanas-Hanuman Chalisa will be recited in temples from 14-22 January.