scorecardresearch

Ayodhya Ram Temple: नक्काशीदार पत्थरों से हो रहा राम मंदिर का निर्माण, राजस्थान के पिंडवाड़ा वर्कशॉप में जा रहे तराशे

राम की नगरी अयोध्या जहां भव्य राम मंदिर निर्माण का काम जोरों पर चल रहा है. निर्माणाधीन राम मंदिर की भव्यता की तस्वीरें समय समय पर आती रहती हैं. मंदिर के निर्माण में लगे रहे नक्काशीदार पत्थरों से इसकी भव्यता की झलक दिखाई देती है. ये पत्थर राजस्थान के भरतपुर से मंगाए गए हैं. और इन्हें तराशने का काम सिरोही के पिंडवाड़ा में किया जा रहा है. इसे श्री राम का आशीर्वाद ही कहेंगे कि पत्थरों की नक्काशी का बेहद बारीक काम कुशलता और पूरी तेज़ी से किया जा रहा है.

Ram's city Ayodhya where the construction work of grand Ram temple is going on in full swing. Pictures of the grandeur of the Ram temple under construction keep coming from time to time. A glimpse of its grandeur is visible from the carved stones engaged in the construction of the temple. These stones have been brought from Bharatpur in Rajasthan. And the work of carving them is being done in Pindwara of Sirohi.