scorecardresearch

Ayodhya: मंदिर और रामलला की मूर्ति के साथ रामकथा कुंज का किया जा रहा निर्माण, श्रद्धालुओं को दिखेगी प्रभु श्रीराम के जीवन की झलक

ख़बर है कि राम मंदिर का प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा. जिसके लिए पीएम मोदी भी अयोध्या जाएंगे. वैसे अभी वहां मंदिर और रामलला की मूर्ति के साथ ही रामकथा कुंज का निर्माण किया जा रहा है. इस रामकथा कुंज में रामायण के 125 प्रसंगों पर मूर्तियां बनाई जा रही हैं. जिसमें श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीराम के जीवन की झलक दिखाई जाएगी.

It is reported that the consecration ceremony of Ram temple will be held on 22 January. For which PM Modi will also go to Ayodhya. By the way, now Ramkatha Kunj is being constructed there along with the temple and the idol of Ramlala