scorecardresearch

Ramnagri Ayodhya एक बार फिर भव्य उत्सव की तैयारी में, Ram Navami में जुटेंगे 50 लाख से ज्यादा भक्त

रामनगरी अयोध्या एक बार फिर भव्य उत्सव की तैयारी में लगी है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद एक बार फिर अयोध्या में त्योहार मनाया जाएगा. क्योंकि 17 अप्रैल को रामनवमी का पर्व है. राम की नगरी में रामोत्सव को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह है. मंदिर ट्रस्ट ने भी भक्तों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए जोरशोर से तैयारी शुरु कर दी है.

Ramnagari Ayodhya is once again preparing for a grand festival. After Pran Pratistha, the festival will be celebrated once again in Ayodhya.