अयोध्या में रामनवमीं के अवसर पर लाखों श्रद्धालु श्रीरामलला के दर्शन के लिए पहुंचे. अयोध्या के मुख्य मंदिर के बाहर का दृश्य बेहद भव्य था, जहां फूलों से सजे गेट और हनुमान जी, गणेश जी और माँ अन्नपूर्णा की मूर्तियाँ स्थापित की गई थीं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और जगह-जगह एलईडी स्क्रीन लगाई गई थीं ताकि सभी श्रद्धालु दर्शन कर सकें.