scorecardresearch

Ranganath Yatra: मथुरा में धूमधाम से निकाली गई रंगनाथ यात्रा, सड़कों पर उमड़े हजारों लोग

मथुरा में धूमधाम से रंगनाथ यात्रा निकाली गई. ये रथयात्रा वैसे तो मथुरा में निकली..लेकिन इसके रंग दक्षिण भारतीय नजर आए. इस रथयात्रा को देखने हजारों लोग सडकों पर उमड़ पड़े. शहर के रोड से जब गुजरी तो देखने वाले इसे देखते रह गए.दक्षिण भारतीयों के इस पारंपरिक आयोजन का सबसे बड़ा आकर्षण रहा इसका रथ..जो कुछ अनोखे अंदाज में तैयार किया गया. देखिए ये खास रिपोर्ट.

Ranganath Yatra was taken out with great pomp in Mathura. In this rath yatra, people gathered on the streets apart from South Indians. Watch the Video To Know More.