मथुरा-वृंदावन में होली खेलने की शुरुआत बसंत पंचमी से ही शुरू हो जाती है. आज वहां पर रंगभरी एकादशी की धूम हैं. लोग दूर-दूर से मथुरा में होली खेलने के लिए मथुरा-वृंदावन पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही आज से मथुरा-वृंदावन गीली होली की शुरुआत भी हो जाती है.
The beginning of playing Holi in Mathura-Vrindavan starts from Basant Panchami itself. Today there is celebration of Rangbhari Ekadashi.