रंगपंचमी का त्योहार देवताओं की होली के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भगवान महाकाल, श्री कृष्ण-राधा, विष्णु-लक्ष्मी और शिव की पूजा की जाती है. यह पंचतत्वों को पुष्ट करने वाला उत्सव है. इंदौर और उज्जैन में इसकी भव्यता देखने लायक होती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, यह कामदेव और रति से जुड़ा हुआ है. रंगपंचमी आनंद, प्रेम और मस्ती का त्योहार है जो लोगों को एकजुट करता है.