scorecardresearch

Ayodhya Ram Yatra: रामभक्तों में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह, जोधपुर से अयोध्या लाया जा रहा 6 क्विंटल देसी घी

रामनगरी अयोध्या में जैसे-जैसे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख करीब आ रही है. वैसे-वैसे देशभर में रामभक्तों का उत्साह बढ़ता जा रहा हैं. देश के कोने-कोने से रामभक्तों का अयोध्या पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. जोधपुर से अयोध्या के लिए निकली श्रीरामलला दर्शन पैदल शोभा यात्रा का पाली में भव्य स्वागत भी किया गया. खास बात है कि, इस शोभा यात्रा में लकड़ी से बने पांच रथों को अयोध्या लाया जा रहा है. इन रथों पर कलश में 6 क्विंटल देशी घी रखा हुआ है और हर कलश पर जय श्रीराम नाम का पताका लगाया गया है.

A group of Ram devotees have set out on foot from Jodhpur for Ayodhya. Five chariots made of wood are being brought to Ayodhya on foot. 6 quintals of desi ghee is kept in the urn for the consecration of Ramlala on these chariots.