scorecardresearch

Delhi To Amarnath: दिल्ली के कपिल कर रहे अमरनाथ से रामेश्वर की पद यात्रा, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

दिल्ली के रहने वाले कपिल सिंह पिछले महीने अमरनाथ से दक्षिण के रामेश्वरम तक की पैदल यात्रा पर निकले हुए हैं. दिल्ली की गीता कॉलोनी निवासी कपिल सिंह ने 28 जून को अमरनाथ से अपनी इस पद यात्रा को शुरू किया था. कपिल अमरनाथ से जल लेकर रामेश्वरम की तरफ बढ़ रहे हैं.

Kapil Singh resident of Delhi, set out on a pilgrimage from Amarnath to Rameswaram in the south last month. Kapil Singh, a resident of Geeta Colony in Delhi, started his pilgrimage from Amarnath on 28 June 2024. Kapil is heading towards Rameswaram after taking water from Amarnath.