scorecardresearch

Acchi Baat: बड़ों का सम्मान ना करने वालों के साथ क्या होता है.. जानें धीरेंद्र शास्त्री से

मुख्य वक्ता ने कहा, "जो ना माने बड़ों की सीख ले, कटोरा मांगे, भीख." मंगूलाल के विवाह में लड़की के पिता द्वारा बारात में बूढ़ों के न आने और नदी को दूध से भरने जैसी शर्तें रखी गईं, जिन्हें लड़के के बुद्धिमान फूफा ने चतुराई से हल किया. इस कथा के साथ ही प्रवचन में भगवान कृष्ण के जामवंती और सत्यभामा से विवाह प्रसंगों का भी वर्णन किया गया.