scorecardresearch

Rudrabhishek: भगवान का दूध, दही, घी, शहद से स्नान और रुद्री पाठ का महत्व

रुद्राभिषेक एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है जिसमें भगवान शिव को विभिन्न सामग्रियों से स्नान कराया जाता है. दूध से स्नान कराने से धन और पशु की वृद्धि होती है, साथ ही वाहन आदि की प्राप्ति होती है. दही से स्नान कराने से भी धन और पशु की वृद्धि होती है. घी से स्नान कराने से शरीर की दृष्टि और पुष्टि बढ़ती है. शहद से स्नान कराने से जीवन में मधुरता आती है. शर्करा से स्नान कराने के बाद पंचामृत से स्नान कराया जाता है, जिसमें दूध, दही, घी, शहद और शर्करा मिश्रित होती है.