रुद्राभिषेक की प्रक्रिया का वर्णन किया गया है, जिसमें विभिन्न सामग्रियों से स्नान कराया जाता है. इस अनुष्ठान में दूध का उपयोग होता है, जिसके बाद जल से स्नान कराया जाता है. फिर दही से स्नान कराया जाता है, जिससे धन, पशु और वाहन की प्राप्ति होती है. दही के बाद घी का उपयोग होता है, जिससे शरीर की दृष्टि और पुष्टि बढ़ती है. शहद का उपयोग जीवन में मधुरता लाने और अशुद्धियों को दूर करने के लिए होता है. शर्करा से भी स्नान कराया जाता है.