भगवान शिव को भोलेनाथ कहते हैं क्योंकि शिव सरल सी पूजा से ही प्रसन्न हो जाते हैं. शिव शक्ति की भक्ति करने से धन, सम्पदा, रोजगार, निरोगी काया और उत्तम संतान का वरदान मिलता है, तो देखिये इस दिन कैसे मिलेगा आपकी समस्या का अचुक समाधान. भोले की भक्ति में डूबे हैं भक्त धरती पर शिवलिंग को शिव का साक्षात स्वरूप माना जाता है, तभी तो भक्त महादेव के स्वरूप के दर्शन करने शिवालयों में खिचे चले आते हैं. भोलेनाथ की भक्ति से भक्तों की हर समस्या का समाधान संभव है. चलिए अब आपको बताते है की इस महाशिवरात्री पर आप अपनी रोजगार संबंधी बाधा को कैसे दूर कर सकते है? जानिए