scorecardresearch

Saharanpur Ganesh Utsav: सहारनपुर में गणपति बप्पा की शाही सवारी, 1904 रोल्स रॉयस मॉडल पर हुए विराजमान

सहारनपुर में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर गणपति बप्पा की अठारहवीं शोभा यात्रा निकाली गई. इस विशेष शोभा यात्रा में गजानन एक अनोखी 1904 रोल्स रॉयस कार के मॉडल पर सवार थे. यह कार भले ही असली रोल्स रॉयस न हो, लेकिन इसे हूबहू 1904 के रोल्स रॉयस की शक्ल दी गई है.