scorecardresearch

Premanand Maharaj Controversy: संत की 'चरित्र' वाली टिप्पणी पर हंगामा, परंपरा और आधुनिकता के बीच छिड़ी नई बहस

मथुरा के वृंदावन के प्रमुख संत प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक नई बहस छिड़ गई है. इस वीडियो में उन्होंने आज के युवाओं के चरित्र को लेकर टिप्पणी की है, जिससे समाज में परंपरा और आधुनिकता के द्वंद पर चर्चा शुरू हो गई है. प्रेमानंद महाराज ने कहा, "आजकल बच्चों और बच्चियों के चरित्र पवित्र नहीं है... जब चार पुरुष से मिलने की आदत पड़ गई है तो एक पति को स्वीकार करने की हिम्मत उसमें नहीं जाएगी" उन्होंने युवाओं के आचरण और पहनावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसी वजह से शादियां लंबे समय तक नहीं टिक पाती हैं. यह विवाद इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रेमानंद महाराज के लाखों अनुयायी हैं और उनकी बातों का गहरा प्रभाव पड़ता है. इससे पहले संत अनिरुधाचार्य महाराज भी महिलाओं को लेकर टिप्पणी कर चुके हैं, जिसके बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या धार्मिक मंचों से इस तरह की व्यक्तिगत चरित्र पर टिप्पणी करना उचित है.