संकष्टी चतुर्थी का व्रत संतान की कामना, उनकी दीर्घायु और मेधावी बुद्धि के लिए किया जाता है. इस दिन गणपति के समक्ष घी का दीया जलाकर, तिल के लड्डू चढ़ाकर "ओम नमो भगवते गजाननाय" मंत्र का जाप करने जैसे प्रयोग संतान संबंधी समस्याओं का निवारण करते हैं. एक उद्धरण के अनुसार, "विद्यार्थी लपते विज्ञान इनकी पूजा करने से विद्यार्थी को विद्या मिलती है. धन प्राप्त करने वालों को धन मिलता है"