scorecardresearch

Saurashtra Tamil Sangamam: सोमनाथ मंदिर में शुरू होगा सौराष्ट्र तमिल संगमम कार्यक्रम, पीएम मोदी होंगे शामिल

गुजरात के गीर सोमनाथ में आज से सौराष्ट्र तमिल संगम की शुरुआत होगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. ये कार्यक्रम दस दिनों तक चलेगा. तमिलनाडु के मदुरै से 'सौराष्ट्र तमिल संगमम' में शामिल होने के लिए एक जत्था गुजरात के लिए रवाना हो चुका है. अगले दस दिनों तक गुजरात का गीर सोमनाथ दो महान संस्कृतियों के रंग से गुलजार रहने वाला है. प्रधानमंत्री मोदी भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

Saurashtra Tamil Sangam will start from today at Gir Somnath in Gujarat. Defense Minister Rajnath Singh will inaugurate this program. This program will run for ten days.