आज गुजरात में सावन महीने की शुरुआत हुई. महादेव का जलाभिषेक करने के लिए भक्त शिवालयों में पहुंचे. सोमनाथ ज्योतिर्लिंग में सुबह से भक्तों की लंबी कतारें लगीं. सोमनाथ महादेव का पंचामृत अभिषेक किया गया, फिर उनका भव्य श्रृंगार हुआ. इसके बाद आरती हुई. उत्तर भारत में पूर्णिमा के बाद सावन शुरू होता है, जबकि दक्षिण भारत में अमावस्या के बाद. उत्तर भारत में सावन का आधा महीना बीत चुका है. आज से गुजरात, महाराष्ट्र समेत दक्षिण भारत में सावन की शुरुआत हुई है, जो 22 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान पूरा देश शिव भक्ति में लीन है. देश के कोने-कोने में महादेव का जयघोष है.