सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है और इस अवसर पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल भक्तों को दर्शन देने के लिए समय से पहले जाग गए. तड़के 3:00 बजे महाकाल की भस्म आरती हुई, जिसमें भारी संख्या में भक्त बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचे. सावन के दिनों में मंदिर में भक्तों की संख्या आम दिनों की अपेक्षा दो से ढाई गुना तक बढ़ जाती है. इसी कारण अगले 40 दिनों तक यानी पूरे सावन के महीने भगवान महाकाल भक्तों को जल्दी दर्शन देंगे.