scorecardresearch

Kanwar Yatra 2025: कावड़ यात्रा में दिखा अनोखा नज़ारा, 12 फीट के महाकाल की कांवड़ लेकर चल रहा 30 लोगों का जत्था

सावन के महीने में भोलेनाथ के भक्तों की कावड़ यात्रा सड़कों पर दिखाई दे रही है। इस यात्रा में आस्था और श्रद्धा के विभिन्न रूप देखने को मिल रहे हैं। कुछ कावड़ रथ जैसे भव्य डिज़ाइन के हैं, तो कुछ रंगीन लाइटों से सजे हुए हैं। दिल्ली से हरिद्वार जल लेने गए एक कांवरियों के समूह की कावड़ में कालका माता का चित्र दिखाई पड़ता है, जो आमतौर पर अन्य कावड़ों में नहीं होता। इस समूह का कहना है कि "हमारा शुरू से कालका माई का भाव है.