सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा के दौरान भक्ति और राष्ट्रवाद के कई अद्भुत रंग देखने को मिल रहे हैं. मुजफ्फरनगर में 4.5 साल की नन्ही पंक्शा अपने परिवार के साथ हरिद्वार से 140 किलोमीटर की पैदल कांवड़ यात्रा पर निकली है, जो सभी को हैरान कर रही है. वहीं, मुजफ्फरनगर में ही एक अनोखी कांवड़ चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें ब्रह्मोस और आकाश मिसाइल के मॉडल बनाए गए हैं.