सावन मास का चौथा और आखिरी सोमवार है. इस दिन शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. सोमनाथ, मुंबई के घाटकोपर, काशी और महाकाल मंदिर में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. मंदिरों में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. मुंबई में स्कूली बच्चों और काम पर जाने वाले लोगों के लिए पीछे के गेट से दर्शन की व्यवस्था है. काशी में भीड़ प्रबंधन के इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालु जलभिषेक, रुद्राभिषेक और पंचामृत स्नान कर रहे हैं. देखें रिपोर्ट.