scorecardresearch

Sawan Last Monday: सावन का आखिरी सोमवार, उज्जैन-मुंबई में उमड़ा भक्तों का सैलाब!..देखिए रिपोर्ट

सावन के अंतिम सोमवार पर उज्जैन के महाकाल मंदिर में भक्तों का भारी सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह 3 बजे से ही जय महाकाल और जय भोले के जयकारे गूंज रहे थे. यह भीड़ देर रात 11 बजे तक जारी रहने की उम्मीद है. भगवान महाकाल को हरिओम जल से जगाया गया, फिर पंचामृत से अभिषेक किया गया जिसमें दही, घी और शक्कर का उपयोग हुआ. भगवान साकार रूप में दर्शन देने आए.