आज से श्रावण मास की शुरुआत हो गई है, जो इस बार 29 दिनों का रहेगा. यह महीना 11 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगा. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, जब भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं, तब भगवान शिव सृष्टि का कार्यभार संभालते हैं. श्रावण मास भगवान शिव को समर्पित है और इस दौरान उनकी भक्ति का विशेष महत्व है. समुद्र मंथन के दौरान निकले विष को भगवान शिव ने ग्रहण कर संसार की रक्षा की थी. विष के प्रभाव से उत्पन्न गर्मी को शांत करने के लिए उन्हें जलाभिषेक किया जाता है. इस मास में मंत्रों के जप से मन, शरीर और आत्मा की शुद्धि होती है.