scorecardresearch

Sawan 2025: सावन में विवाह के उपाय, उम्र के हिसाब से पाएं मनचाहा रिश्ता! देखिए

सावन मास में शीघ्र विवाह के उपायों को सही नियमों से पूरा करने पर सफलता मिलती है. इस कार्यक्रम में उम्र के अनुसार विवाह की अड़चनों को दूर करने के अलग-अलग उपाय बताए गए हैं. यदि उम्र 28 से 24 साल है, तो सावन में नियमित रूप से पीले वस्त्र धारण करने, शिव-पार्वती को संयुक्त रूप से एक ही माला अर्पित करने, सायं काल संयुक्त पूजा करने और 'ओम गौरी शंकराय नमः' का जप करने का सुझाव दिया गया है. यह प्रयोग लगातार 9 दिन करने से शीघ्र विवाह का वरदान मिलता है. शिव की पूजा कभी अकेले नहीं होती, क्योंकि "शिव शक्ति के बिना कुछ नहीं है. शक्ति के बिना शिव के समान है, इसीलिए जो गौरी है और जो उनकी अर्धांगिनी है, जिनके नाम से हम उनको गौरीशंकर कहते हैं तो भी शिव की पूजा कभी अकेले नहीं होती. शिव की पूजा जब भी होगी तो गौरी के साथ में होगी" यदि उम्र 25 से 30 के बीच है, तो पीले वस्त्र धारण कर पूजा करने, शिवलिंग पर सुगंध अर्पित करने, जल की धारा चढ़ाने और 'ओम पार्वती पतई नमः' का 108 बार जप करने का उपाय बताया गया है. 'ओम नमो भगवते रुद्राय' और 'ओम नमः शिवाय' मंत्रों का जप भी मनोवांछित फल देता है. 30 से अधिक उम्र वालों के लिए भी उपाय बताए जाएंगे. शिव आराधना से भय, बाधा, विपत्ति और रोगों का नाश होता है.