सावन का महीना पूरे देश में भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. उत्तर भारत में सावन का आधा महीना बीत चुका है, वहीं आज से गुजरात, महाराष्ट्र समेत पूरे दक्षिण भारत में भी सावन की शुरुआत हो गई है. इस समय पूरा देश महादेव की भक्ति में लीन है. हर तरफ हर हर महादेव का जयघोष है. सावन सिर्फ एक महीना नहीं यह भाव है जो भक्त को देवों के देव महादेव से जोड़ता है. दक्षिण भारत के शिवधामों और गुजरात के सोमनाथ मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. सोमनाथ धाम में सावन के पहले दिन भगवान सोमनाथ का ओम और पुष्प से अलौकिक श्रृंगार किया गया.