scorecardresearch

Kashi Vishwanath Temple: 4 जुलाई से शुरू होने जा रहा सावन का महीना, काशी विश्वनाथ में बढ़ा सुगम दर्शन और मंगला आरती का शुल्क

सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू होने वाला है और देशभर के शिवालयों में तैयारियां शुरू हो चुकी है. काशी विश्वनाथ में भी इस बार सावन के महीने में आस्था का सैलाब उमड़ने वाला है. मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सहूलियत का पूरा इंतजाम कर लिया है. सावन के महीने में सुगम दर्शन और मंगला आरती का शुल्क बढ़ाया गया है. मंदिर प्रशासन का दावा है कि बढ़ा हुआ शुल्क श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर खर्च किया जाएगा.

In Kashi Vishwanath too, this time in the month of Sawan, there is going to be a flood of faith. The temple administration has made complete arrangements for the convenience of the devotees. The fee for Sugam Darshan and Mangala Aarti has been increased in the month of Sawan.