scorecardresearch

Sawan में पौधे बदलेंगे किस्मत, शनि कृपा और पितृ दोष मुक्ति का महाउपाय! जानिए

पौधों में सकारात्मक ऊर्जा होती है और इनकी उपासना से जीवन व भाग्य संवर सकता है. जानकारों के अनुसार, कुंडली में जिस ग्रह से जुड़ी समस्या हो, उसी से संबंधित पौधा लगाना चाहिए. सावन के महीने में पेड़-पौधे लगाने से बरकत आती है और किस्मत चमकती है. नव ग्रह महादेव के अधीन हैं और ग्रहों को मजबूत करने का सबसे सरल उपाय पौधे लगाना है. शमी का पौधा शनि की कृपा दिलाता है. कहा जाता है कि "ये पौधा ही साक्षात शनि का स्वरूप है" इसे घर के मुख्य द्वार के बायीं ओर गमले में शनिवार को लगाना शुभ होता है. नियमित रूप से शमी वृक्ष के नीचे सरसों तेल का दीपक जलाने से शनि की पीड़ा कम होती है और स्वास्थ्य उत्तम होता है. विजयादशमी के दिन शमी वृक्ष की विशेष पूजा से धन-धान्य का अभाव नहीं होता. पीपल का पेड़ भी चमत्कारी है, इसमें स्वयं वासुदेव का वास है. सावन में पीपल से जुड़े प्रयोगों से शनि देव की शुभता मिलती है और साढ़े साती व ढैया का योग मिट जाता है. पीपल और वटवृक्ष पितरों से सीधे संबंध रखते हैं. पीपल का पौधा घर में नहीं लगाना चाहिए, इसे पार्क या सड़क किनारे लगाना चाहिए. इसकी जड़ में जल अर्पित कर परिक्रमा करने से संतान दोष दूर होता है. शनिवार को पीपल के नीचे सरसों तेल का दीपक जलाना लाभकारी है.