scorecardresearch

Sawan में कर्ज और दांपत्य जीवन की समस्याओं से पाएं मुक्ति! जानिए महाउपाय

सावन का महीना धन, धान्य और समृद्धि से जुड़ा है. यदि कोई व्यक्ति कर्ज से परेशान है या आर्थिक संकट में है, तो सावन में कुछ उपाय करके इन समस्याओं से मुक्ति पा सकता है. कर्ज से छुटकारा पाने के लिए प्रतिदिन सुबह शिवलिंग पर गुड़हल या गुलाब का लाल फूल अर्पित करें. इसके बाद "ओम ऋण मुक्तेश्वराय नमः शिवाय" मंत्र का कम से कम 108 बार जप करें. मंत्र जप के बाद शिवलिंग की तीन बार अर्ध परिक्रमा करें और कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें. यह प्रयोग सावन में लगातार करें और सावन के बाद भी जारी रखें. कर्ज मुक्ति के लिए सावन के हर मंगलवार को शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर पहले शहद और फिर जल अर्पित करें, इसके बाद विशेष मंत्र का जाप करें. दांपत्य जीवन में तनाव दूर करने के लिए सावन में शिवजी को पीले फूल अर्पित करने से वैवाहिक बाधाएं दूर होती हैं. सावन में नित्य शंकर जी पर जल, बेलपत्र और संभव हो तो दुग्ध चढ़ाएं. प्रतिदिन रुद्राभिषेक करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और घर की दरिद्रता दूर होती है. प्रत्येक सोमवार को रुद्राभिषेक अवश्य करें. शंकर जी को धतूरा, मीठा भोग और घी का दीपक अर्पित करें. सीताराम और राधा नाम का संकीर्तन करने से महादेव प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं.