scorecardresearch

Sawan में शिव-लक्ष्मी कृपा से दूर करें धन की हर चिंता, पाएं अपार समृद्धि, देखिए

सावन का महीना भगवान शंकर की कृपा के लिए विशेष माना गया है, और ज्योतिष के जानकार कहते हैं कि इस दौरान माँ लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं. यदि धन की स्थिति कमजोर है, या जीवन में पैसों की तंगी और उतार-चढ़ाव बना रहता है, तो कुछ विशेष उपाय किए जा सकते हैं. इन उपायों में भगवान शिव को जल अर्पित करना, शिव के पंचाक्षर मंत्र 'नमः शिवाय' का जाप करना, और मां लक्ष्मी के मंत्र 'ओम श्रीम हीम कमले कमलाले प्रसिद्ध प्रसिद्ध श्री हीम श्री ओम महालक्षमय नमा' का जाप शामिल है. श्रीरामचरितमानस की चौपाई 'आशुतोष तुम अवगणदानी आरती हरहू दीन जन जानी' का प्रतिदिन 108 बार बिल्वपत्र चढ़ाते हुए जाप करने से धन-धान्य की प्राप्ति होती है. दरिद्रता दूर करने के लिए शिवलिंग पर सफेद चंदन का टीका लगाकर महादेव को मदार का फूल और मां लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित करने के बाद दारिद्रय दहन स्तोत्र का पाठ करने का विधान है.