सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है और इस दौरान की गई शिव आराधना से सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं. कई बार योग्य जीवनसाथी की तलाश में विवाह की उम्र निकल जाती है. ऐसे में सावन में किए गए कुछ विशेष उपाय विवाह संबंधी बाधाओं को दूर कर सकते हैं. बताया गया है, "मनुष्य के जीवन में छह अवगुण होते हैं. उन अवगुणों की जब बाध्यता होती है तो विवाह संपन्न नहीं होते हैं तो छह चीजें हम बता रहे हैं. उनको मिलाकर जो व्यक्ति भगवान शिव का अभिषेक करता है वो वर हो या कन्या जिनको अपने विवाह की आवश्यकताओं करें तो उनका विवाह शीघ्र हो जाता है" इन छह चीजों में हरी धुर्वा, काली मिर्च, पीसी भांग की गोली और गिलोय शामिल हैं, जिन्हें कूट पीसकर गंगाजल और गऊ का दूध मिलाकर 'खटरस' बनाया जाता है. इस खटरस से शिव अभिषेक करने से शीघ्र विवाह होता है. इसके अतिरिक्त, 108 बेलपत्रों पर चंदन से 'राम' लिखकर 'ओम नमः शिवाय' का जाप करते हुए शिवलिंग पर चढ़ाने से भी विवाह बाधाएं दूर होती हैं. दांपत्य जीवन की समस्याओं के लिए शिव जी को सफेद चंदन अर्पित कर जल चढ़ाने का उपाय भी बताया गया है. ये उपाय जीवन में खुशहाली ला सकते हैं.