scorecardresearch

Sawan में शिव को ऐसे करें प्रसन्न, पूरी होंगी हर मनोकामनाएं

सावन का महीना भगवान शिव की आराधना के लिए विशेष माना जाता है. मान्यता है कि इस मास में भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करने पर वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं. भगवान शिव को जल अर्पित करने से उन्हें शांति का अनुभव होता है, जिससे वे प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं. सावन में हर सोमवार को उपवास रखने का विधान है. शिवलिंग पर प्रतिदिन सुबह जल और बेलपत्र अर्पित करना चाहिए. दूध भी अर्पित किया जा सकता है, लेकिन तांबे के बर्तन से दूध अर्पित न करें. प्रतिदिन सुबह शिव पंचाक्षर स्तोत्र या शिव मंत्र का जाप करने के बाद ही जलपान या फलाहार करें. रुद्राक्ष धारण करने के लिए सावन का महीना सबसे उपयुक्त है. भगवान शिव को जल अत्यंत प्रिय है और चंद्रमा, जो जल का कारक है, उनके मस्तक पर शोभित होता है. ज्योतिषी बताते हैं कि सावन में शिव की कृपा से हर मनोकामना पूरी हो सकती है, लेकिन कुछ सावधानियां आवश्यक हैं. इस महीने में जल का संचयन करें और जल की बर्बादी न करें.