शिवरात्रि का दिन महादेव की उपासना के लिए उत्तम माना गया है. इस दिन शिव उपासना से हर मनोकामना पूरी हो सकती है. शिक्षा में बाधा या एकाग्रता की कमी अनुभव करने वाले लोग शिव को जल, कच्चा दूध, काले तिल और गुलाब जल अर्पित कर सकते हैं. दूध मिला जल शिवलिंग पर लगातार गिराते हुए 'शिव शिव' का जाप करने और पंचमुखी रुद्राक्ष धारण करने से मन स्थिर होता है और विद्या व संपत्ति में लाभ मिलता है.