सावन के पवित्र महीने में उज्जैन में बाबा महाकाल की भव्य सवारी निकली. इस दौरान महाकाल नगर भ्रमण पर निकले और भक्तों को दर्शन दिए. दूसरे सोमवार को उज्जैन नगरी में महाकाल की सवारी का जबरदस्त स्वागत हुआ. पूरा शहर 'हर हर महादेव' के जयकारों से गूंज उठा. मुख्यमंत्री मोहन यादव भी इस भक्तिमय माहौल का हिस्सा बने और डमरू बजाते हुए नजर आए. इस सांस्कृतिक आयोजन में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे. इसके साथ ही, सावन की शिवरात्रि पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं. इस साल सावन की शिवरात्रि पर मालवीय राजयोग, गज केसरी योग, नव पंचम योग और बुद्धादित्य योग बन रहे हैं. इसके अलावा सर्वाध सिद्धि योग भी बन रहा है.