सावन की शिवरात्रि के पावन अवसर पर देश के पवित्र 12 ज्योतिर्लिंगों में आस्था और भक्ति का अद्भुत रंग देखने को मिला. उज्जैन के महाकालेश्वर से लेकर काशी विश्वनाथ, केदारनाथ और वैद्यनाथ धाम तक उत्सव जैसा माहौल है. भोले के भक्त झूमते गाते हुए बाबा का जलाभिषेक कर रहे हैं. इस खास अवसर पर सभी ज्योतिर्लिंगों में विशेष पूजा अर्चना की जा रही है.