scorecardresearch

Sawan Shivratri: सावन शिवरात्रि पर मनकामेश्वर मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, भक्तों ने भोलेनाथ को जल चढ़ाकर की पूजा

प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर में सावन शिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने पहुंचे हैं. महिलाएं शिव की आराधना कर रही हैं और भजन गा रही हैं. भक्तों का मानना है कि भगवान भोलेनाथ केवल एक लोटा जल से ही प्रसन्न हो जाते हैं. एक भक्त ने कहा कि 'एक लोटा जल सारी समस्याओं का हल है, बस मन में भावना और श्रद्धा हो तो भोलेनाथ आपकी मन की इच्छा पूरी करते हैं.' मंदिर में जल, बेलपत्र, शमी पत्र और धतूरा अर्पित किया जा रहा है.