सावन शिवरात्रि का पावन पर्व देशभर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. गाजियाबाद में सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है, जिससे भक्तों का मन प्रसन्न हो गया है. कांवड़ यात्रियों का कहना है कि रास्ते में धूप और खराब मौसम के बाद यहाँ बारिश होने से उनकी यात्रा में चार चाँद लग गए हैं. मंदिर प्रांगण के बाहर लगभग दो किलोमीटर लंबी कतारें लगी हुई हैं. कियां लगाई जा रही हैं.