सावन का महीना चल रहा है और देशभर के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. भगवान शिव के प्रति लोगों की आस्था साफ तौर पर नजर आ रही है. कई मंदिरों में हरे वस्त्र पहने भक्त बड़ी संख्या में दिखाई दे रहे हैं. भक्तों का कहना है कि मंदिर की मान्यता ही उन्हें यहां खींचकर ला रही है. छोटे बच्चे हों या बड़े, हर कोई भगवान शिव के दर्शन के लिए पहुंच रहा है. उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ धाम से भी खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. केदारनाथ धाम को फूलों से सजाया गया है.