scorecardresearch

Sawan Shivratri: सावन शिवरात्रि पर जयपुर में भोले का अद्भुत श्रृंगार, उमड़ी भक्तों की भीड़

जयपुर के प्राचीन तारकेश्वर मंदिर में सावन शिवरात्रि पर भक्तों की भीड़ उमड़ी है. जयपुर शहर की स्थापना से भी पहले का यह मंदिर सावन की मासिक शिवरात्रि के पर्व पर विशेष महत्व रखता है. सुबह से ही भक्त भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए पहुँच रहे हैं. मंदिर में विशेष श्रृंगार किया गया है. पंडित जी ने बताया कि "शाम को विशेष अलौकिक श्रृंगार की झांकी है." यह श्रृंगार 17 जुलाई से शुरू हुआ है, जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग थीम पर बाबा का भव्य श्रृंगार किया जाता है.