सावन शिवरात्रि का पावन पर्व आ रहा है. शिव भक्त पूरे उत्साह के साथ अपने आराध्य के जलाभिषेक की तैयारियों में जुटे हैं. इस बार सावन की शिवरात्रि पर कई दुर्लभ योगों का निर्माण हो रहा है, जिनमें मालवीय राज योग, गजकेसरी योग, नव पंचम योग, बुद्धादित्य योग और सर्वार्थ सिद्धि योग प्रमुख हैं. इन शुभ योगों में शिव उपासना तमाम कष्टों को हरने वाली होगी. 24 सालों के लंबे अंतराल के बाद चंद्रमा, गुरु, शुक्र, सूर्य और बुध सावन शिवरात्रि पर शुभ संयोग बना रहे हैं.